मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन 1,00,000 रुपये 5 मिनिटों में :-
मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन के बारे जानने से पहले यह जानना बेहद जरूरी है, जैसा कि आप/हम खाजगी बैंक/फाइनेंस कंपनी में किसी भी प्रकार के लोन के लिए अप्लाई करने की सोचते हैं तो NBFC का उल्लेख कई बार सामने आता है। अब NBFC आखिर क्या है तो एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है (एनबीएफसी)।
NBFC क्या है :-
कंपनी अधिनियम, 1956 के तहत पंजीकृत एक कंपनी है जो सरकार या स्थानीय क्षेत्रों द्वारा जारी शेयरों/स्टॉक/बॉन्ड/डिबेंचर/प्रतिभूतियों या अन्य विपणन योग्य प्रतिभूतियों को प्राप्त करने, उधार देने और आगे बढ़ाने का व्यवसाय करती है। उदाहरण स्वरूप मुथूट फाइनेंस लिमिटेड जैसे कई सारे खाजगी फाइनेंस इसके अंत5आते हैं।
मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन 14% प्रति वर्ष से शुरू होने वाली ब्याज दर पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। इसकी अवधि 5 साल तक होती है और लोन राशि 50,000/1,00,000 हो सकती हैं। आवेदनकर्ता मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन का उपयोग ट्रैवल, घर खरीदने/ बनवाने, बच्चों के लिए उच्च शिक्षा, मेडिकल इमरजेंसी या जैसी व्यक्तिगत ज़रूरतों को पूरा करने के लिए कर सकते हैं।
पर्सनल लोन लेने वालों के लिए प्री-अप्रूवल टॉप अप सुविधा को भी प्रदान करता है। जिसमें लोन के भरना करने त्वरीत पर्सनल लोन मिल सकता है। अधिक जानकारी के लिए ये संपूर्ण लेख पढ़ें।
मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन :-
मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दरें :-
मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन की ब्याज दरें 14% से 22% के बीच होती है। कृपया ध्यान दें कि ब्याज दरें आवेदक की प्रोफ़ाइल के मुताबिक अलग- अलग हो सकती हैं। हालांकि NBFC उच्च क्रेडिट स्कोर वाले आवेदक को कम ब्याज दर पर लोन ऑफर कर सकते हैं।
मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन की पात्रता और शर्तें क्या है :-
पब्लिक सेक्टर यूनिट और प्रतिष्ठित संस्थानों में नौकरीपेशा धारक कर्मचारी इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
गैर- नौकरीपेशा व्यक्ति जिनको रेगुलर इनकम प्राप्त होती हो, जैसे सैलरी स्लिप के माध्यम से उनकी आय प्रामाणित होती हो। ऐसे लोगों को भी मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन अप्लाई करने का अवसर प्रदान करता है।
पर्सनल लोन एप्लीकेशन की पूर्तता करते वक्त आवेदन कर्ता की उम्र कमसे कम 21, नेट सैलरी, कुल नौकरी के कितने साल बाकी है, रिटायरमेंट में कितने दिन बाकी हैं और अपना खुद का घर है या नहीं जैसे को ध्यान में रखा जाता है।
मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन ज़रूरी दस्तावेज :-
आधार कार्ड
● पैन कार्ड
● बैंक पासबुक
● सैलरी स्लिप/पगार पत्रक
● बैंक स्टेटमेंट्स
● सैलरी स्लिप
● बैंक स्टेटमेंट जिनसे सैलरी के क्रेडिट होने का पता चलता हो
● KYC दस्तावेज, जैसे आधार कार्ड-पैन कार्ड-बैंक खाता लिंक होना जरूरी है
● पिछले 3 साल के IT रिटर्न भरणे का प्रमाण
इसके अलावा आप ख़ुद मुथूट फाइनेंस की नजदीकी शाखा में भेंट दे कर संपूर्ण जाँच पड़ताल करके मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
1 thought on “मुथूट फाइनेंस पर्सनल लोन”