प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सरकार दे रही है 3,00,000 रुपये:-
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 1 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा पात्र लाभार्थियों को 15 दिन विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और ट्रेनिंग देने के साथ ही उन्हें प्रशिक्षण के दौरान प्रतिदिन 500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
जो लाभार्थी इस प्रशिक्षण को पूरा करेंगें सरकार उन सभी को विभिन्न प्रकार के टूल किट खरीदने के लिए 15000 रुपये की राशि Apply करते समय दिये गये बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय के नागरिक फ्री में ट्रेनिंग प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अपना खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार से मात्र 5% ब्याज पर 3,00,000 रुपये तक की राशि लोन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।
जो लाभार्थी इस प्रशिक्षण को पूरा करेंगे वह सभी प्रशिक्षणार्थी लोन के पहले चरण के लिये अप्लाई कर सकेंगे। सरकार द्वारा यह राशि दो चरणों में दी जाती है। पहले चरण में 1,00,000 रुपये का लोन दिया जाता है उसके बाद दूसरे चरण में 2,00,000 रुपये का लोन दिया जाता है। इस प्रकार कुल मिलाकर 3,00,000 रुपये लोन के स्वरूप में दिये जायेंगे।
पीएम विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश प्रशिक्षण पूर्ति पर मिलेंगे 15,000 :-
सरकार का यह मानना हैं कि बहुत सारी जान-जातियां सरकार द्वारा चलाई जानेवाली विभिन्न प्रकार की योजनाओ का लाभ लेनेसे वंचित रह जाती हैं। साथ ही कामकाजी क्षेत्र में भी उन्हें सही प्रकार से प्रशिक्षण नहीं मिलता है।
उन सभी को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना द्वारा कामकाजी क्षेत्र में सही ट्रेनिंग प्रदान करना है। साथ ही उन्हें खुद का रोजगार शुरू करने के लिए बहुत कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध करवाना है।
इस योजना की वजह से ऐसी सभी जातियां जिनके पास प्रशिक्षण या ट्रेनिंग करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है लेकिन वह कुशल कारीगर है तो ऐसे लोगों को सरकार इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान करती है।
विशेष रूप से विश्वकर्मा समुदाय के शिल्पकारों के लिए यह योजना बहुत ही महत्वपूर्ण है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद प्राप्त करके विश्वकर्मा समुदाय के और हस्त कारीगर या हस्त व्यावसायिक लोग आर्थिक और सामाजिक रूप से अपना विकास कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की विशेषताये :-
ऐसी सभी जातियां जो हस्त कारीगर से संबंधित काम करती हो उन सभी को विश्वकर्मा योजना द्वारा लाभ दिया जाएगा।
विश्वकर्मा योजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक व्यवसाय के अलावा अन्य 140 से भी ज्यादा जातिया जो हस्त कारीगर से संबंधित काम करती हो उन सभी को लाभ दिलाना है।
भारत सरकार द्वारा इस योजना के लिए 13,000 करोड रुपए का बजट सैंक्शन किया गया है।
योजना के अंतर्गत सिर्फ शिल्पकारों और कारीगरों को प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड प्रदान किए जाएंगे जिससे उन्हें एक नई पहचान मिलेगी।
इस योजना के माध्यम से विश्वकर्मा समुदाय की जातियों को ट्रेनिंग दी जाती है और सरकारी लक्ष्य में आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है जिससे वह अपना रोजगार प्राप्त कर सके।
इस योजना के अंतर्गत विश्वकर्मा समुदाय की जातियों को कम ब्याज पर लोन उपलब्ध करवाया जाता है ताकि वह अपना खुद का रोजगार शुरू कर सके और देश के विकास में भी अपना योगदान दे सके।
विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा 3,00,000 रुपये का लोन 5% ब्याज पर दिया जाता है जिसमें पहले चरण में 1,00,000 रुपये का लोन और दूसरी चरण में 2,00,000 रुपये का लोन प्रदान किया जायेगा।
इस योजना के माध्यम से शिल्पकारों और कुशल कारीगरों को बैंक से कनेक्ट किया जाता है और उन्हें MSME के माध्यम से भी जोड़ा जाता है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ किसे मिलेगा उन जनजातियों के नाम सरकार ने निम्न स्वरूप में जारी किए हैं।
लोहार
सुनार
मोची
नाई
धोबी
दरजी
कुम्हार
मूर्तिकार
कारपेंटर
मालाकार
राज मिस्त्री
नाव बनाने वाले
अस्त्र बनाने वाले
ताला बनाने वाले
मछली का जाला बनाने वाले
हथौड़ा और टूलकिट निर्माता
डलिया, चटाई, झाड़ू बनाने वाले
पारंपरिक गुड़िया और खिलौना बनाने वाले
इनके अलावा आप कुशल हस्त कारीगर की श्रेणी में आते हो तो आप भी जांच पड़ताल करके आवेदन भर सकते हैं।
पीएम विश्वकर्मा योजना के आवश्यक दस्तावेज:-
PM विश्वकर्मा योजनामे शामिल होने के लिये आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। तथा निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजोकि सूची जैसे कि
पहचान पत्र
जाति प्रमाणपत्र
निवास प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक अकाउंट पासबुक
मूल निवासी प्रमाण पत्र
आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो ।
चालू मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी । आदि दस्तावेज अनिवार्य है।
सरकार द्वारा दी गई अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से आप खुद जांच पड़ताल करे और प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ उठायें।
1 thought on “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना Pradhan Mantri Vishwakarma Yojna”